लखीमपुर : तेज रफ्तार कार ने स्कूल से घर जा रही छात्रा को मारी टक्कर, मौत 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मितौली-खीरी। कस्बे के बड़ागांव तिराहे पर वेगनआर कार ने स्कूल से घर को जा रहे साईकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी, छात्र की अस्पताल लाते समय मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस ने कार चालक समेत कार को कब्जे में ले लिया है। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर बड़ागाँव तिराहे के पास नवोदय चिल्ड्रेन्स अकेडमी में पढ़ रहा कक्षा आठ का 13 वर्षीय छात्र आशुतोष कुमार पाल पुत्र मनोज कुमार पाल स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद साईकिल से अपने घर लोहागढ़ को वापस जा रहा था।बड़ागांव तिराहे के पास वह अपनी साईकिल खड़ी कर उसके पास में खड़ा हो गया।

इतने में मैगलगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित वेगनआर कार संख्या यूपी 31 सीए 1239 छात्र को रौंदते हुए सड़क किनारे लगे कूड़ेदान से जा टकराई। मौके पर मौज़ूद लोगों ने घायल छात्र को एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भिजवाया जहाँ मौज़ूद डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल छात्र आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। 

वर्जन – अपराध निरीक्षक, दिनेश कुमार तिवारी

अपराध निरीक्षक मितौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मौके से कार चालक को कार सहित थाने लाया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट