लखीमपुर खीरी । अमीरनगर में हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी सोबरन लाल अपने चचेरे भाई सुधीर के साथ बृहस्पतिवार को पालतू पशुओं के लिए गन्ने की पत्तियां तोड़ने गए थे। गन्ने के खेत में मौजूद बाघ ने सोबरन लाल पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया वहीं चचेरा भाई बाघ देखकर बेहोश हो गया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सोबरन व बेहोश सुधीर को घर लाएं। सूचना पर पहुंची आंवला वन विभाग के अधिकारी व हैदराबाद थाना अजान चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने गंभीर घायल सोबरन को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया वहीं बेहोश सुधीर की हालत मे सुधार है।
जानकारी अनुसार मोहम्मदाबाद निवासी सोबरन लाल (35) पुत्र श्रीराम अपने चचेरे भाई सुधीर के साथ गांव के दक्षिण अग्रवाल ईंट उद्योग के पास गन्ने के खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। गन्ने में बैठे बाघ ने सोबरन पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया वहीं चचेरा भाई सुधीर शोर मचाते मचाते बेहोश हो गया।शोर सुनकर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने गंभीर घायल सोबरन व बेहोश सुधीर को गन्ने के खेत से निकालकर घर लाएं । जहां एम्बुलेंस से इलाज को जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे मोहम्मदी रेंज के रेंजर नरेश पाल सिंह, डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव आदि की टीम ने मौका मुआयना कर बाघ की पुष्टि की है।