फत्तेपुर-लखीमपुर खीरी । आर्यावर्त बैक शाखा कल्लुआ मोती के खाताधारक इन दिनों बैकिंग कार्य नहीं कर पा रहे है। खाताधारकों के अनुसार बैंक प्रबंधक द्वारा उनके खातों को होल्ड पर डाल दिए जाने के कारण ऐसी समस्या सामने आ रहा है। बीते चार से पांच महीनों से वे अपने खातों से बैकिंग कार्य नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक राजीव मिश्र ने बताया की मुद्रा लोन के अंतर्गत 30000 का लोन लिया था किसी कारण वश लोन की अदायगी नहीं हों पायी जिसके चलते बैंक प्रबंधक ने गाँरंटर के खाते पर होल्ड लगा दिया तथा कई बार बैंक में लगे प्राइवेट कर्मचारी मुनेद्र मिश्र ने मेरे मकान की फोटो तथा वीडियो बनाएं मना करने पर गाली गलौज पर उतारू हो गए। खाताधारक नें भय की वजह से बैंक प्रबंधक से संपर्क किया।
बैंक प्रबंधक की सहमति के आधार पर व्याज के कुल 11000 रुपये 24 फरवरी 2023 को दे दिए, ब्याज के रुपए मिलने के बाद शाखा प्रबंधक ने जमा पर्ची पर खाताधारक के हस्ताक्षर करा लिए। खाताधारक का कहना है कि जमा पर्ची पर प्रबंधक ने पैसे की इंट्री नहीं की, सवाल करने पर खाताधारक से गाली गलौज तथा मारपीट पर आमादा हो गए।
लगभग एक वर्ष से बनी समस्या, नहीं हो रहा निराकरण
खाते में गवाही करने बाले सर्वेश कुमार दीक्षित के खाता पर लगे होल्ड हटाने से भी इंकार कर दिया। मीडिया से बात करने पर सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया शाखा प्रबंधक ने ब्याज के पैसे अदा हो जाने के बाद हटा दिया जाएगा, पर अभी तक खाते में होल्ड लगा हुआ है तथा खाता धारक किसान सम्मान निधि, गन्ना मिल का पैसा न निकलने के कारण भारी समस्या से जूझ रहा है। मामला प्रकाश में आने पर मीडिया नें जवाब मांगा तो विवादित बयान दिए जो बैंक की गाइड लाइन के अनुसार बेबुनियाद है।
कल्लुआ मोती के दर्जनों ग्रामीणों का कहना कि बैंक के खातों में उनकी पेंशन जमा होती है, तो कुछ खाता धारकों ने बताया की पीएम आवास की राशि भी उनके खाते में जमा हो चुकी है।कुछ के किसान सम्मान निधि की राशि आती हैं लेकिन खाते में होल्ड लगा होने से वे राशि का आहरण नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उन्हें कार्य करने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। दूर-दूर के गांवों के खाताधारक बीते चार-पांच महीनों से बैंकों मे आ-आकर चक्कर काटते नजर आ रहे है। लेकिन उन्हें सहीं जानकारी तक नहीं दी जा रही है। खाताधारक सहित अन्य खाताधारकों ने मीडिय़ा को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए प्रशासन से इस दिशा में ठोस एवं कारगर कदम लेते हुए उन्हें परेशानियों से निजात दिलवाए जाने की मांग की है।