लखीमपुर । निघासन विकासखंड निघासन अंतर्गत शाखा मूड़ाबुजुर्ग की इंडियन बैंक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। तमाम खाताधारकों का आरोप है कि मौजूदा समय बैंक में तैनात स्टाफ दलालों के सहारे होकर बैंक का कार्य हो रहा है। बैंक के कई खाता धारक ऐसे है जिनके खाते से दलालों व बैंक स्टाफ की मिली भगत से उनकी रकम हड़प ली गई। जब खाताधारकों ने कानून का सहारा लिया तो उन्हें पैसे वापस किए गए। बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम बबुरी निवासी रामायन पुत्र जोखन के केसीसी खाते से लिमिट बढ़ाकर दलालों व बैंक स्टाफ की मिली भगत से लाखों रुपए निकाल लिए गए।
जब इस बात की जानकारी खाताधारक रामायन को हुई तो बैंक पर संपर्क किया मगर बैंक स्टाफ ने कोई भी सही जानकारी देने से मना कर दिया। जिसके बाद खाता धारक ने थाना निघासन में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर बैंक मैनेजर सहित दो अन्य लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस द्वारा बैंक स्टाफ को कई बार हिदायत दी जा चुकी है कि खाता धारकों के खाते में कोई हेराफेरी नही होनी चाहिए मगर उसके बावजूद भी खाता धारकों के खाते से आए दिन दलालों व बैंक स्टाफ की मिली भगत से हेरा फेरी होती रहती है जिसकी सूचना आए दिन संबंधित चौकी झंडी में प्रार्थना पत्र के माध्यम से मिलती रहती है।
चौकी इंचार्ज झंडी सतीश द्विवेदी ने बताया की कई मामले बैंक से संबंधित चौकी में आ चुके है। मैनेजर को फटकार लगाकर कई खाता धारकों के रुपए वापस कराए गए है। बैंक मैनेजर के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। अब कोई मामला प्रकाश में आया तो बैंक स्टाफ पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैंक मैनेजर देवराज सिंह का कहना है की मुझे इस संबंध मे कोई जानकारी नहीं है मेरे ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा पंजीकृत किया गया था।