लखीमपुर : गांधी जयंती पर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे अभियुक्त गिरफ्तार

उचौलिया खीरी। जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ड्राई डे पर अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को उचौलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 12 क्वार्टर अवैध देसी शराब के बरामद किए गए हैं।

अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक लोकेश सिंह राणा ने बताया कि अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शराब के ठेके पूर्णतया बंद होने के बावजूद एक व्यक्ति ठेका देशी शराब के सामने शराब के पौव्वा बेच रहा था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र जगत कुमार निवासी ग्राम सुनौरा थाना उचौलिया बताया है। जिसके पास 12 देसी पव्वा बरामद हुए हैं जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले