लखीमपुर : अवैध खाद कारोबारीयों पर प्रशासन का चला हंटर, 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जब्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मितौली खीरी। लखीमपुर खीरी के बहुचर्चित अवैध खाद कारोबार के मामले मे पूर्व से प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले से संबंधित लखीमपुर खीरी की पुलिस प्रशासन द्वारा एक और बहुत बड़ी कार्रवाई की गई।

अवैध खाद कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित तीस करोड़ चौदह लाख पच्चीस हजार एक सौ पच्चीस रुपये की सम्पत्ति 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त की गई। कोतवाली सदर जनपद खीरी से सम्बन्धित गैंगस्टर का  अभियुक्त गैंग लीडर मनीष गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता व उसके सदस्य रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता निवासी कस्बा मैगलगंज थाना कोतवाली मैगंलगंज जनपद खीरी द्वारा अवैध खाद कारोबार का अपराध करके अवैध रूप से अर्जित तीस करोड़ चौदह लाख पच्चीस हजार एक सौ पच्चीस रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई है  । 

बता दे मुख्य अभियुक्त गैंग लीडर मनीष गुप्ता ने अवैध खाद कारोबार करके अपराध द्वारा अर्जित धन से अपने पुत्र रितिक गुप्ता व पत्नी सोनिका गुप्ता के नाम मैसर्स गोविन्द इण्डस्ट्रीज उर्वरक फैक्ट्री स्थापित करते हुये बड़े पैमाने पर अवैध उर्वरक का उत्पादन व विक्रय करते हुये अवैध धन अर्जित किया। इस गिरोह से पूर्व में अवैध उर्वरको की भारी मात्रा में बरामदगी भी की गई थी । इस गिरोह द्वारा अपराध घटित करके बड़ी मात्रा में अवैध धन अर्जित किया गया। इस धन से अपने पुत्र रितिक गुप्ता, पत्नी सोनिका गुप्ता के नाम चल-अचल नामी-बेनामी सम्पत्ति अर्जित की गयी। गैंग लीडर मनीष गुप्ता उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित काफी धन अपनी सुख सुविधाओं में खर्च किया जा चुका है।

अवैध सम्पत्ति को उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने हेतु गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा विवेचक के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर महेन्द्र बहादुर सिंह, जिला मजिस्ट्रेट जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित  अभियुक्त मनीष गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता व रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता उपरोक्त द्वारा अपराध घटित करके अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को जब्त / कुर्क करने का आदेश निर्गत किया गया।

जिसके उपरांत ,उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 30 नवंबर 2023 दिन सोमवार को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छह मकान, दो फैक्ट्री व दस भू-खण्ड / प्लॉट (कुल 1.9383 हेक्टेयर अर्थात 4.79 एकड भूमि) , एक फॉरच्यूनर, आठ ट्रक, दो मोटर साइकिल व एक बुलेरो पिकअप नियमानुसार जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा सम्पादित की गई है। उक्त जब्तीकरण से अपराधियों में कड़ा संदेश प्रेषित हुआ तथा आम जन-मानस ने उक्त कार्यवाही की काफी सराहना की। अपराध में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही का अभियान प्रचलित रहेगा।

अभियुक्त मनीष कुमार गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता पर लखीमपुर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। 1999 से उनके आपराधिक इतिहास की शुरुआत होती है तो वहीं दूसरी ओर पुत्र ऋतिक पर भी दो मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मैगलगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में मनीष गुप्ता ने अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति अवैध धन से खरीद रखी है, तो वहीं दूसरी ओर मनीष गुप्ता के भाई नरेंद्र गुप्ता उर्फ रजनीश और मनोज गुप्ता भी नकली खाद बनाने और बेचने में संलिप्त  पाए गए थे।

इसके संबंध में 12 नवंबर 2022 को पुलिस ने मैगलगंज और लालपुर में छापा मार कर दो गोदाम को सीज किया था जिसमें बहुत भारी मात्रा में नकली खाद बनाने वाली सामग्री और नकली खाद पेस्टिसाइड बरामद हुई थी। प्रशासन ने मनोज गुप्ता और नरेंद्र गुप्ता पर मैगलगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। अवैध नकली खाद का कारोबार करके तेजी से धन अर्जन करके करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली।

फिलहाल प्रशासन ने सोमवार को मैगलगंज थाना क्षेत्र के लालपुर खखरा मैगलगंज और फतेपुर में बारह जगह पर कुर्क की कार्रवाई करके नकली खाद माफियाओं को कड़ा संदेश दिया है। प्रशासन अगर सही से जांच करें तो नकली खाद कारोबार के साथ-साथ यह लोग भू माफिया भी घोषित हो जाएंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें