[ नारे लगाने वाले बच्चों के पिता ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर। गोला थाना क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते छोटे बच्चों का एक वीडियो मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर संबंधित मोहल्ले में पहुंची पुलिस ने बच्चों के परिजनों की शिनाख्त शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें चार बच्चों की टोली पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए टहलते दिख रही है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पांच से सात साल की उम्र के लग रहे । गली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते घूम रहे इन बच्चों का
किसी ने छत से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो वायरल करने वालों ने दावा किया कि वीडियो कस्बे के मोहल्ला मुन्नुगंज का है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस टीम ने मोहल्ले में पहुंचकर जांच व शिनाख्त शुरू कर दी है।
वर्जन –
गोला क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि संबंधित मामले में बच्चों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की गई है पूछताछ में बताया कि बच्चे गदर मूवी के यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो मोबाइल से कनेक्ट करके टीवी पर देख रहे थे उस ग़दर मूवी शॉर्ट्स में हिंदुस्तान व पाकिस्तान के नारे लगाए जाते हैं। मूवी देखने के बाद बच्चे बाहर गली में आकर नारे लगाने लगे।
जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में तत्काल अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए परिजनों को पाबंद किया गया है और परिजनों से माफीनामा भी ले लिया गया है। सभी बच्चों की उम्र 5 वर्ष से कम है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X