लखीमपुर : अखिल भारतीय प्रधान संगठन निघासन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन 

निघासन/खीरी । अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने ब्लाक सभागार में प्रधानो के साथ बैठक कर आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। विकास खंड के ब्लाक सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष श्याम मोहन दीक्षित व महामंत्री यदुवेन्द्र अवस्थी उर्फ नेकू की अध्यक्षता में विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतो के प्रधानो के संग बैठक की गयी व ग्राम पंचायतो में आ रही समस्याओ के बारे में विचार विर्मश किया गया और पंचायतो की समस्याओ के निस्तारण पर रणनीति बनाई गयी। उसके बाद आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास आधिकारी राकेश सिंह को सौपा गया।

ज्ञापन में जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानो को अकारण भ्रष्ट समझकर महात्मा गांधी रोजगार गांरटी अधिनियम में एनएमएमएस ऐप द्वारा मजदूरो की उपस्थिति मौके पर बायोमैट्रिक करने जिससे कही नेटवर्क आदि की समस्या होने के कारण शासनादेश वापस लेने के सम्बंध में व दूसरे बिंदु में मनरेगा श्रमिक की मौजूदा मजदूरी दो सौ तेरह होने के कारण मजदूर काम करने को तैयार नही है उसे बढ़ा कर कम से कम चार सौ रूपये की जाये।तीसरे बिंदु में राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशो को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाये।चौथे बिंदु में सभी प्रधानो को सुरक्षा के लिहाज से शस्त्र लाइसेंस जारी होने पर प्रमुख प्राथमिकता दी जाये।

पांचवे बिन्दु में प्रधानो के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने के लिये मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था जिस पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जाये।छठे बिंदु में पन्द्रहवे वित्त में धनराशि की कटौती कर जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत को दी गयी है वह कटौती न की जाये। सातवें बिंदु में विकास खंड की तमाम पंचायतो के ग्राम निधि के खाते में धनराशि न होने के कारण विकास कार्य अवरुद्ध है उन्हे धनराशि आवंटित की जाये जिससे पंचायतो में विकास कार्य बाधित न हो व आठवे बिंदु में जिन पंचायतो में पंचायत भवन नही बने है उनका प्रस्ताव शासन को भेजा जाये व जहां पंचायत भवन जर्जर हालत में उनकी मरम्मत कराई जाये।

ये आठ प्रमुख मांगों का ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अ०भा० प्रधान संघ के जिला मीडिया प्रभारी सोनू पांडे मोतीपुर प्रधान केडी वर्मा,मिर्जागंज प्रधान दरवेश यादव,ढखेरवा खालसा प्रधान अनारकली,बम्हनपुर प्रधान संतोष शुक्ला,बिनौरा प्रधान माजिद अली,लालपुर प्रधान राहुल यादव बैलहा प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन चखरा प्रधान गजराज सहेनखेडा प्रधान अनवार खां व सभी पंचायतो के प्रधान बैठक में मौजूद रहे।

मोहम्मदी में ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार अवस्थी ने सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन में कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भृष्ट समझकर सन्देह व परेशान करने के लिए मनरेगा योजना में कार्य स्थल पर ही एन एम एम एस ऐप के माध्यम से दिन मे दो बार मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है जबकि अधिकांश ग्रामो मे नेटवर्क की समस्या के उपस्थिति दर्ज नही हो पा रही है तथा मस्टरसेल शून्य हुआ जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें