दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मितौली खीरी। विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत दरी नगरा के ग्रामीणों ने प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान की मनमानी के चलते पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार राठौर ने ग्राम पंचायत मे ऐसे व्यक्तियों को आवास योजना से लाभान्वित किया है जिन्हें पूर्व में सन 2007 में भी आवास मिल चुका था।
काफी गरीब व्यक्ति जो आवास योजना के पात्र हैं उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। ग्राम पंचायत दरी नगरा में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के कारण शासन द्वारा संचालित काफी जन कल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिले के मुखिया जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। अभी तक ग्राम पंचायत में किसी भी अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X