लखीमपुर: लापता युवती की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों ने हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन

निघासन खीरी। बीते 19 अक्टूबर को निघासन कस्बे के रकेहटी रोड पर स्थित मथुड इंडियन सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाली युवती कंपनी से अचानक लापता हो गई, परिजनों ने निघासन कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, बेटी के न मिलने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को निघासन सिंगाही हाइवे को जाम कर दिया, पुलिस प्रशासन की कड़ी मशक्कत और मान मनव्वल के बाद परिजन शांत होकर सड़क से हट गए।

निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव बंगलहा तकिया निवासी 18 वर्षीय शिम्पी के पिता ने निघासन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री निघासन स्थित मथुड इंडियन सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विगत दो महीने से काम कर रही थी, प्रतिदिन की तरह उसकी पुत्री दिनांक 19.10.2024 को प्रातः 8:30 बजे घर से निघासन कंपनी में काम के लिए निकली थी, जब रोज की तरह शाम तक घर वापस नहीं आई, तो वह निघासन स्थित कंपनी में जाकर पता किया

तो उसकी पुत्री का बैग कंपनी में ही मिला लेकिन उसकी पुत्री का कोई पता नहीं चला, तो पीड़ित पिता ने पुत्री के बारे में इधर उधर और रिश्तेदारी में तलाशना शुरू किया, जब उसका कहीं अता पता नहीं चला तो पुत्री की सुरक्षा के लिए निघासन कोतवाली में मथुड इंडियन सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध तहरीर देकर पुत्री की शकुशल बरामदगी के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए

कार्यवाही की मांग की थी, पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जब पुत्री का कहीं कोई सुराग नहीं लगा पाई, तो आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने निघासन सिंगाही के बीच में बेलरायां पनवारी हाइवे जाम कर दिया, हाइवे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटी के शकुशल बरामदगी का भरोसा जताते हुए काफी मान मनव्वल के बाद हाइवे को जाम मुक्त कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें