दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
निघासन-खीरी। पलिया निघासन रोड पर संचालित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले कक्षा तीन के छात्र की फीस नहीं जमा हुई तो शिक्षक अपनी गरिमा इस तरह भूल गया कि छात्र पर आग बबूला हो गया। पहले छात्र की पिटाई की उसके बाद भी जब जी नहीं भरा तो छात्र का सिर मुंडवा कर स्कूल के बाहर घुमा दिया यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। आरोप है कि शिकायत करने उसकी नानी स्कूल गयी तो शिक्षक ने उसकी नानी को भी नहीं छोड़ा उसको भी खरी खोटी सुनाकर धक्का देकर भगा दिया नानी ने इसकी शिकायत मझगई थाने में की है।
मझगई थाना क्षेत्र के ग्राम बौधिया कलां स्थित पलिया निघासन रोड पर स्थित श्री नेकी राम आर्दश विद्या मन्दिर स्कूल है। बताया जाता है की यह स्कूल बगैर मान्यता के संचालित है। इसी स्कूल में अपने ननिहाल में रह रहा गुलशन पुत्र मुनेश निवासी लोनीयन पुरवा मजरा बौधिया कलां का 9 वर्षीय पुत्र गुलशन कक्षा तीन मे शिक्षा ग्रहण करता था। ग्रामीण बताते हैं गुलशन के परिवार की हालत ठीक नहीं थी इस कारण फीस देने मे असर्मथ थे।
जिस कारण फीस नहीं जमा कर पाया था वहीं स्कूल का संचालन करने वाले सचिन कुमार राठौर पुत्र धनीराम राठौर ने फीस मांगी थी गरीबी के कारण वह फीस नहीं ला सका था। नानी का आरोप है कि फीस न मिलने पर सचिन आग बबूला हो गया और छात्र की पहले पिटाई कर दी उसके बाद जब जी नहीं भरा तो उसका सिर मुंडवा दिया इतना ही नहीं उसे स्कूल के बाहर घुमाकर काफी बेइज्जत भी किया।छात्र की नानी ने मझगई थाने में जाकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में मझगई थानाध्यक्ष अवध राज सेंगर ने बताया की दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X