लखीमपुर: कान्हा गौशाला के मानक विहीन निर्माण पर नाराज DM, ईओ और जेई को जारी किया कारण बताओ नोटिस

लखीमपुर की नगर पंचायत निघासन में योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आवारा गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से बनाई जा रही कान्हा गौशाला के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने निघासन एसडीएम राजीव निगम को तकनीकी टीम के साथ रात में ही निर्माणाधीन गौशाला का स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए थे।

जिलाधिकारी के आदेश पर पहुंची टीम ने मौका मुआयना कर निर्माण कार्य सहित ईंटों और मसाले आदि का सैंपल लेकर लोक निर्माण विभाग के लैब में भेज दिया था, जिसपर जिलाधिकारी ने ईओ दिनेश शुक्ला सहित जेई अरविंद यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है, जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में कठोर विभागीय कार्यवाही के संकेत भी दिए हैं।

मामले में यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के एक्स पर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए मानक विहीन निर्माण कार्यों पर तंज कसते हुए लिखा है कि “लखीमपुर के निघासन में 1 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बन रही गौशाला का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है। भाजपा के किसी काम में भ्रष्टाचार न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? यही कारण है कि इनका कोई काम टिकता नहीं। कांग्रेस ने इसे राम मंदिर, संसद भवन और अन्य निर्माणों में हुए भ्रष्टाचार से भी जोड़ा है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें