लखीमपुर: हाईवे पर खड़े डीसीएम में ऑटो ने मारी पीछे से टक्कर कई लोग घायल

उचौलिया खीरी। बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे उचौलिया में रोड के किनारे साइड लगाकर दूध उतार रही डीसीएम के ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा। हाईवे पर होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन किसी न किसी नेशनल हाईवे पर लापरवाही के चलते हादसे होते हैं और हादसों में कई लोगों की जान भी चली जाती है।

बलवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मोहल्ला रेती नई बस्ती जिला शाहजहांपुर दोपहर लगभग 1:00 शाहजहांपुर से ऑटो में सवारी भरकर उचौलिया ओर आ रहा था। उचौलिया पहुंचते ही ऑटो के ड्राइवर ने रोड के किनारे खड़ी डीसीएम नंबर यूपी 77 टी6556 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठी सवारियां भी घायल हो गई। घायलों में सुनील पुत्र रामचंद्र निवासी गांव बढ़ैया थाना उचौलिया ऑटो ड्राइवर बलवंत पुत्र प्रीतम सिंह निवासी शाहजहांपुर, सीमा पत्नी फूल सिंह निवासी बरनैया, सीतावती पत्नी देशराज निवासी बरनैया शामिल है‌। मामूली रूप से घायल हुए लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए।

 डग्गामार वाहनों से आए दिन होते हादसो पर जिम्मेदार मौन

 ग्रामीण क्षेत्रों में एक सैकड़ा से ज्यादा यात्री वाहन (ऑटो थ्री व्हीलर मैजिक) कंडम और ओवरलोड होकर दौड़ रहे हैं। वर्षों से यहां न तो वाहनों की चेकिंग की गई और न ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई। डग्गामार वाहन क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर वाहन चला रहे हैं। जिससे उचौलिया से शाहजहांपुर, और शाहजहांपुर से मोहम्मदी रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। इस ओर न तो जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है और न परिवहन विभाग की कार्रवाई देखने को मिलती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें