दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
निघासन खीरी। विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह , उप जिला अधिकारी अवनीश कुमार द्वारा विकसित भारत यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खैरिगढ़ से शुरुआत की गई। भारत विकसित संकल्प यात्रा यानी भारत सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार की समस्त योजनाएं हर घर तक कैसे पहुंचे हर घर उन योजनाओं से कैसे लाभान्वित हो जिसको लेकर विकास खण्ड निघासन में यह संकल्प यात्रा शुरू की गई है।
विकासखंड निघासन की समस्त ग्राम पंचायत में एक प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा जिसमें सरकार की जुड़ी सभी योजनाएं के बारे में लोगों को बताया जाएगा चाहे वह कोई भी योजना क्यो ना हो समस्त गरीब परिवारों को इन योजनाओं से लाभानित करने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
कोई भी गरीब परिवार इस योजना से वंचित न रहे उसको लेकर इस पर सभी अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड ,पोषण की किट उज्जवला गैस, स्वास्थ्य किट, प्रधानमंत्री आवास की चाभी वितरित किए गए, साथ ही कई बच्चों का खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस दौरान मौक ग्राम विकास अधिकारी विनय मौर्य ,ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह, पंचायत सहायक राफिया बानो आंगनवाड़ी आशा, लेखपाल व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X