लखीमपुर: गर्मी से बचने के लिए गौवंशो के लिए गौशाला में लगाए गए बड़े-बड़े कूलर

निघासन खीरी। बड़े बड़े कूलर और गौशाला के चारों तरफ ठंडा और ताजा पानी भरकर भीषण गर्मी और लू से गौवंशीय पशुओं को बचाने का अनूठा कार्य कर नई मिशाल पेश की गई है। 

गौशाला पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने गौशाला में गौवंशीय पशुओं के प्रति किए गए इस अनूठे कार्य को देखकर ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम रोजगार सेवक की जमकर सराहना की।

विकासखण्ड निघासन की ग्राम पंचायत रकेहटी देहात में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल रकेहटी में निराश्रित गौवंशीय पशुओँ को गर्मी व लू से बचाव के लिए चार बड़े वाटर कूलर लगवाए गए है और गौवंशीय पशुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए गौशाला के अंदर से बाहर तक चारों तरफ ठंडा और ताजा पानी का भराव किया जा रहा है जिससे गौंवाशी पशुओं को गर्मी से बचाया जा सके।

गौशाला को देखने पहुंचे खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह में ग्राम पंचायत अधिकारी उपदेश वर्मा सहित ग्राम रोजगार सेवक के कार्यों की जमकर सराहना की। विकास खंड निघासन की अन्य गौवंश आश्रय स्थलों पर भी वाटर कूलर लगवाने के लिए सभी गौशालाओ के संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी प्रोत्साहित किया, जिससे गौवंशीय पशुओ को भीषण गर्मी और लू से बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें