दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
अमीरनगर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में गुरुवार रात वैगास भरे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी भेजा जहां इलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत नाज़ुक बनी हुई थी।
पुलिस ने मृतक बाइक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिले मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव हरीनगर में गुरुवार रात गांव हरीनगर निवासी प्रताप (35)पुत्र सुंदर अपनी बाइक से किसी काम से कहीं जा रहा था तभी हरीनगर में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रहे वैगास भरे ट्रक और ट्राली की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय पुलिस ने आनन -फानन में मोहम्मदी सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया किंतु इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।वहीं दूसरा बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया तथा उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं वैगास भरा ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली भी अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की ग्रामीणों को भनक लगते ही तमाम ग्रामीणों की भीड़ भी मौंके पर इकट्ठा हो गई।पूर्व में भी इन ओवर लोड गन्ना और वैगास से भरे ट्रक कई दुर्घटनाओं का सबब बन चुके हैं। हर वर्ष चीनी मिल का पेराई सत्र चलता है। हर वर्ष ऐसी अनेकों दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।
लेकिन फिर भी न जाने क्यों प्रशासन बेखबर और अनजान रहता है ।इस परिस्थिति के लिए कोई पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं होता यह एक विचारणीय प्रश्न है।आखिर क्यों इन ओवर लोड वाहनों को रोका नहीं जाता और क्यों इन पर प्रशासन की नकेल नहीं कसी जाती।सिर्फ मोटर साईकिल का चालान काटे जाने से काम नहीं चलेगा। ओवर लोड वाहनों को भी रोका जाना चाहिए ताकि ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X