लखीमपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार संविदाकर्मी की मौत

लखीमपुर: गोला लखीमपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार संविदा कर्मी की मौत हो गई। बता दें कि आशीष कुमार वर्मा उर्फ राहुल वर्मा 30 पुत्र गुरुप्रसाद निवासी मथुरानगर कालोनी, गोला देहात नानपारा में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था। तथा सोमवार को बाइक से नानपारा जा रहा था। जैसे ही वह लखीमपुर रोड पर ग्राम केशवापुर के पास पहुंचा।

उसी समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी गोला जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई अरविंद मौर्य ने मयहमराही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना पर मृतक के साले मनोज वर्मा, कौशल किशोर वर्मा पहुंच चुके थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन