जिलाधिकारी खीरी द्वारा आदेश के क्रम में विकासखण्ड निघासन की ग्राम पंचायत ग्राम रकेहटी देहात की झोलहु मैदान स्थित गौशाला का खण्ड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान गौवंशीय पशुओ की हरे चारे व वाटर टैंक में ताजे पानी व गर्मी को देखते हुए टीन शेड में लगे वाटर कूलर की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
बीडीओ ने बताया कि वाटर कूलर चलते हुए पाए गए व अन्य सभी व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी दिखी। गौशाला में पशुओ को गर्मी से बचाव के लिए पानी का छिड़काव किया गया था। गौशाला में कुल 618 गौवंश संरक्षित पाए गए। 3 एकड़ हरा चारा गौशाला की समीप भूमि पर तैयार है जिसकी कटाई सुबह शाम की जा रही है। गौशाला में उचित मात्रा में भूसा स्टोर किया गया है। गौशाला में 9 गौसेवक व 1 चौकीदार है, जिनका पारिश्रमिक माह मई तक दिया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान मौके पर ग्राम पँचायत विकास अधिकारी उपदेश वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता आदि समस्त गौसेवक उपस्थित रहे।