लखीमपुर खीरी बिजुआ थाना भीरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलरिया में एक मंजिल छत से गिरकर बृहस्पतिवार को सराफा व्यापारी की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
थाना भीरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलरिया में बृहस्पतिवार को सोनू रस्तोगी (34) परिजनों के अनुसार रात में भोजन के बाद सोनू छत पर सोने के लिए चले गए। सुबह 4 बजे के करीब मौसम ठंडा हुआ तब वो छत से नीचे उतर रहे थे। नीचे उतरते समय जीने पर किसी प्रकार से सोनू के शरीर का बेलेंस बिगड गया और वो जीने से लुढकते हुए नीचे आ गिरे। जिससे सोनू के सिर और गर्दन में अधिकांश चोटें आईं। शोर सुनकर परिजन जाग गए और आनन फानन सोनू को घायल अवस्था में लेकर बिजुआ समुदाक स्वास्थ केन्द्र लेकिन पहुंचे जहां डाक्टरो ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है।
सोनू के जाने के बाद कौन संभालेगा बच्चों की परवरिश का जिम्मा
मृतक सोनू अपने तीन भाइयो में सबसे छोटा था सोनू का विवाह सात वर्ष पूर्व जनपद सीतापुर के ग्राम कल्याणमन से हुआ था मृतक के दो बच्चे है एक पुत्र जिसकी उम्र अभी लगभग 5वर्ष है और एक पुत्री जिसकी उम्र लगभग 2वर्ष है मृतक सोनू बहुत ही दिल खुश इंसान था घर में अपने भाइयो में सबसे छोटा था और अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था अब कैसे चलेगा परिवार और कैसे होगी बच्चो की परवरिश वहीं परिजन व बच्चों का का रो रो कर बुरा हाल है।