
गोला गोकर्णनाथ: विधवा महिला की सगी बहन ने भूमि हडपने की नीयत से अपने पति के साथ मिलकर साजिशन धोखाधडी कर पीडिता की जगह उसकी सगी बहन को खडाकर बेटों के नाम बैनामा कराने के एक मामले में पीडिता ने उपजिलाधिकारी पलिया को शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्व मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि पीडिता नंदरानी पत्नी बेनी निवासी बेला थाना मझगई तहसील पलिया खीरी व उसकी सगी बहन किशनावती के नाम पर भूमि दर्ज कागजात है।
उक्त भूमि उनके पिता महाबली की मृत्यु के उपरांत जरिए वरासत गाटा संख्या 360/0,417 व 374/0,401 भूमि बेला मिली थी। उसके पति का निधन हो चुका है। जिस पर विपक्षी लालचंद पुत्र रामकिशुन किशुनावती पत्नी मोहनलाल निवासी बेला ने साजिशन उसकी भूमि हडपने की नीयत से नंदरानी के स्थान पर किशुनावती पत्नी मोहनलाल को खडाकर फर्जी बैनामा मोहनलाल ने अपने पुत्रों रामगोपाल व विजयपाल के नाम करा लिया। पीडिता का आरोप है कि उसने कभी कोई बैनामा किसी को नहीं किया।
जिसकी पडताल बैनामा कार्यालय में डिजिटल व्यवस्था में फोटो से पहचान कर शिनाख्त कराई जा सकती है। यहीं नही किए गए फर्जी बैनामें में गवाह सुखराम पुत्र जेजे, रमेश पुत्र मैकू निवासी बेला का कहना है कि बैनामें में नंदरानी की जगह पर मोहन की पत्नी किशुनावती का खडा कर फोटो लगवाया गया है। विपक्षियों द्वारा किए गए इस फर्जीवाडे का खुलासा कर आरोपियों के विरुद्व कडी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही कराया गया फर्जी बैनामा निरस्त कराया जाए।










