लखीमपुर: ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में वसलीपुर में निकाला गया कैंडल मार्च

कोलकाता की घटना के विरोध में वसलीपुर पंचायत में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। घटना को समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में वसलीपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। कैंडल मार्च संविलियन विद्यालय वसलीपुर परिसर से निकल कर बंगाली कॉलोनी प्रथम,बंगाली कॉलोनी द्वितीय होते हुए वसलीपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक गया। जहां ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर मार्च का समापन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व वसलीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ओंमकार सिंह ने किया।

ग्राम प्रधान ने कहा कि माताएं बहने पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं ।देश भर में लोग बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। जनता के आक्रोश को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।कैंडल मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थी।जिस पर दुष्कर्मी को फांसी देने व बेटी बचाओ-देश बचाओ स्लोगन लिखे हुए थे।कैंडल मार्च में वसलीपुर बंगाली कॉलोनी प्रथम, बंगाली कॉलोनी द्वितीय, गदियाना नाथूपुर आदि गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने एकजुट रहने की शपथ ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें