लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ निवासी सिविल कोर्ट खीरी के, वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष त्रिपाठी नें, गोला कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला को दी गई तहरीर में बताया है, कि आपराधिक घटनाक्रम दिनांक, 07 मार्च 2023 समय दिन के 15:00बजे का है, जबकि वह अपने वृद्ध पिता की दवाई लेकर, अपनें दोपहिया वाहन से, वापस अपनें घर आ रहे थे, कि एक लग्ज़री कार चालक U.P. 16/ C.J. 7511 नें लापरवाही से, उपरोक्त वाहन चलाकर उनके दोपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं जिससे वह झटक कर जमीन में गिर गये, जिस कारण उनके शरीर के बांये कन्धे, कमर, और पैर के पंजे में, तमाम चोटें आई हैं। कोतवाली गोला में दी गई तहरीर पर, प्रभारी निरीक्षक गोला धर्म प्रकाश शुक्ला नें, सी०एच०सी०गोला में, उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर, गोला थानें में, अज्ञात वाहन चालक, लग्जरी कार संख्या U.P. 16/ C.J. 7511, के विरुद्ध मु०अ०सं०11 सन् 2023, सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर पंजीकृत,करा दी है, और इसकी विवेचना का प्रभार, उपनिरीक्षक पवन प्रताप सिंह को सौंपा है।
इस सम्बन्ध में, उपनिरीक्षक पवन प्रताप सिंह का कहना है, कि एफआईआर के दर्ज़ होंनें के बाद से, पुलिस, अधिवक्ता को घायल करके फ़रार हो चुकी, उपरोक्त लग्ज़री कार, और उसके फ़रार कार चालक दोनों की तलाश कर रही है।