खीमपुर खीरी। मितौली पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह ने धनपुर ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनर जिसके बाद जल्द से जल्द मामले को त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। ग्राम पंचायत धनपुर में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करके उनकी समस्याएं सुनी, और संबंधित अधिकारियों को तत्काल उनका समाधान करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ कराने के आदेश दिए। एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और बीडीओ को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के आदेश देने के साथ ही जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से गांव के विकास पर फोकस करने की बात कही।
कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरे देश की भलाई करना चाह रहे हैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं और चारों तरफ विकास हो रहा है। जनता जनार्दन में पूरा विश्वास है नागरिक बदलता है तो अपने परिवार को भी बदलता है अपने गांव और अपने शहर को भी बदलता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मितौली, समाज कल्याण एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी आलोक अवस्थी, ग्राम प्रधान धनपुर सहित गांव क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।