निघासन नगर पंचायत अध्यक्ष ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निघासन क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण कराए जाने की मांग की।
निघासन इलाके सहित नगर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताया कि नगर में जल निकासी की भीषण समस्या को देखते हुए लगभग 4 से 5 किलोमीटर नाला निर्माण, नगर में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहने वाले गरीब पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ, नगर क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज बसों के संचालन के साथ साथ रोडवेज बस अड्डा, सहित नगर पंचायत निघासन बनने के उपरांत भी अभी तक बिजली की सप्लाई ग्रामीण रोस्टर के अनुसार ही की जा रही
परिवर्तित कर नगरीय क्षेत्र के अनुसार करना, के साथ साथ बीते दिनों प्राकृतिक आपदा के तहत आई भीषण बाढ़ के चलते ग्राम पंचायत लुधौरी में रानीगंज पुल से बैलहा तक पूर्व में बनाने बांध के कट जाने से नगर क्षेत्र के साथ साथ इलाके के सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे, इस विकराल समस्या के समाधान हेतु क्षतिग्रस्त बांध का निर्माण कार्य कराए जाने जनहित में मांग का मांग पत्र सौंपा, मांगपत्र में अंकित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।