लखीमपुर : जादुई मोरपंख से बीमारी ठीक करने के नाम पर ठगी, नौ आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी । निघासन के थाना निघासन पुलिस द्वारा जादुई मोरपंख से बीमारी ठीक कर करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 9 लोग गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 09 नफर वांछित अभियुक्तों एनुल, रोहित, जाहिद, नीरज कुमार, शफीक, मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू, आसिफ अली, सलमान व उजेर को ग्राम लखहा स्थित छप्पर के बने घर से ठगी के सामान, 02 अवैध तमंचा-कारतूस व 04 अवैध छुरी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद अवैध शस्त्रों के सम्बन्ध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ठगी करने के सामान, 02 अवैध तमंचा-कारतूस व 04 अवैध छुरी को किया गया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी व 01 इंडिको कार भी बरामद हुई है, जिन्हें एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा गया। दरअसल दिनांक 07.04.23 को थाना निघासन पर उत्तराखण्ड राज्य की रहने वाली एक महिला द्वारा उसके साथ जादुई मोरपंख का लालच देकर बीमारी ठीक करने को लेकर विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करने, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज छीन लेने के की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसके आधार पर थाना निघासन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी/पतारसी, सर्विलांस सेल व ह्युमन इंटेलिजेन्स की मदद से घटना में संलिप्त अभी तक उपरोक्त 09 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें