दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
निघासन खीरी। निघासन सहकारी क्रय विक्रय समिति के चुनाव के दौरान दो गुटों में आपसी झड़प हो गई। झड़प के दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए, हालात यहां तक बिगड़े कि ड्यूटी में तैनात तहसीलदार भीमचंद की हालत भी बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते चलें कि निघासन क्रय विक्रय समिति में डेलीगेट चुनने के लिए सुबह से ही गहमा गहमी शुरू हो गई थी, तभी विपिन मौर्य नाम के मतदाता द्वारा विपिन कश्यप के नाम का फर्जी मतदान करने के कारण प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामलखन राजपूत के द्वारा आपत्ति किए जाने के चलते पुलिस ने विपिन मौर्य को हिरासत में ले लिया, और थाने ले जाने लगे, जिसपर फर्जी मतदान को लेकर पक्ष और विपक्ष में मतदान को लेकर दोनो गुटों में टकराव हो गया, टकराव की स्थिति को देखकर ड्यूटी में तैनात सीओ राजेश कुमार और तहसीलदार भीमचंद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी बीच बचाव करने लगे।
इसी बीच ड्यूटी में बीच बचाव कर रहे तहसीलदार भीमचंद की हालत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात आरओ/तहसीलदार निघासन भीमचन्द की तबियत खराब होने और मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर अग्रिम आदेशों तक चुनाव स्थगित किया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X