लखीमपुर: दो पक्षों के बीच बस में सीट के विवाद को लेकर हुई झड़प, चले लात घूसे 

लखीमपुर: खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 19 मई की देर शाम दो पक्षों के बीच में किसी मामले को लेकर हुए विवाद में मामला इस कदर तूल पकड़ की दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। एक पक्ष की तरफ से कुछ लड़के थे वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर के कार्यकर्ता थे।

एक पक्ष की तरफ से पलिया निवासी मुकेश गुप्ता ने कोतवाली पलिया में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र कुणाल गुप्ता अपने बड़े भाई को लेने वैश्य धर्मशाला के पास समय लगभग 7:00 बजे गया हुआ था तभी विपक्षी गण में नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह समेत कुछ अन्य लोगों ने मेरे पुत्र को अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली और आमादा फौजदारी हो गए जिससे मेरे पुत्र को गंभीर चोटे आई। 

वहीं दूसरे पक्ष नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह की तरफ से तहरीर देकर मारपीट व अन्य मामले से संबंधित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को दी अभद्र गालियां और जान से मारने की धमकी

मामले से संबंधित वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसकी खबर पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पर अपने आप को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले उत्तम सिंह नाम के एक युवक ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा को अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जैसे ही यह बात पत्रकारों को पता चली तो पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पत्रकार द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पलिया में तहरीर दी गई है। 

इस बाबत पलिया कोतवाली  इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि बस में सीट को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, दोनो पक्षों में चोटे आई है। नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह के पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई जिसके बाद घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की भी तरफ से तहरीर लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं इसी मामले को लेकर पत्रकार मनोज शर्मा की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक