दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर एक समीक्षा बैठक सीएमओ ऑफिस सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के सभी इंडिकेटर की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सहित मातृ मृत्यु समीक्षा, संदर्भन, जनपदीय समीक्षा बैठक, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, और जन्म मृत्यु पंजीकरण को लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डिलीवरी पॉइंट्स पर तैनात कर्मचारियों से इसकी रिपोर्ट ली।
इस बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त सीएचसी अधीक्षक, डीपीएम, डीसीपीएम, डीएमएचसी, डीएसएस, डीएससीओ सहित संबंधित चिकित्सा इकाई के बीपीएम और बीपीएम एवं नर्स मैटर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X