लखीमपुर खीरी। प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी गोला/प्रभारी अधिकारी साइबर की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में साइट्रैन पोर्टल (cytrain.ncrb.gov.in) पर ट्रेनिंग करायी गयी । समस्त थानों से नामित कुल 42 अधिकारी /कर्मचारी गण जिनका साईट्रेन पर एनसीआरबी से आईडी पासवर्ड बनवाया गया।
सभी अधिकारी /कर्मचारी गण को मोबाईल में यूजर आईडी एवं पासवर्ड से साइट्रेन आईडी लॉग इन करायी गयी तत्पश्चात पासवर्ड चेंज कर ट्रेनिंग प्रारम्भ की गयी। पाठ्यक्रम में विस्तार से सभी सात माड्यूल को एल.सी.डी. टी.वी. के माध्यम से चलाया गया, जिसमें सभी मोड्यूल के वीडियो चलाकर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के क्रम में साईबर सेल में नियुक्त आरक्षी परीक्षित चौरसिया के द्वारा साइट्रेन पोर्टल के साथ-साथ विवेचना सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी एवं एनसीआरपी पोर्टल प्रशिक्षण जिसमें एनसीआरपी लॉगिन, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ( साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in ), होल्ड एमाउण्ट को बैंको से ताल मेल स्थापित कर कैसे पीड़ित के खाते मे वापस कराया जाए, साइबर वालेण्टियर वेरिफिकेशन व फ्राड में संलिप्त मोबाइल नम्बर व बैंक एकाउण्ट ब्लाकिंग व साइबर जागरूकता अभियान मुकदमें में साक्ष्य संकलन सम्बन्धी व निस्तारण में सहयोग व अन्य साइबर सम्बन्धी जानकारी साझा की गयी।