दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मितौली खीरी। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मितौली सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ए के सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी संतोष गुप्ता जिला विकास अधिकारी खीरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लखीमपुर खीरी, उप जिलाधिकारी मितौली विनीत उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल, तहसीलदार मितौली प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्य, खंड विकास अधिकारी मितौली राकेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली आलोक धीमान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली डॉ देवेंद्र सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी ए के सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से संबंधित 14 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र, आपूर्ति विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र, बिजली विभाग से संबंधित चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निर्धारित किया गया।
वहीं विकास विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र को भी मौके पर निर्धारित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी खीरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में वार्ता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौपा गया। पूर्व में हुए संपूर्ण समाधान दिवस की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई जिसमें फरियादियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी भी ली गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनता की समस्याओं को लेकर शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X