लखीमपुर : सिपाही ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान

बिजुआ खीरी। भीरा पुलिस क्षेत्र में फरिश्ता बनकर लोगों की जान बचाने में प्रशंसा की पात्र बन रही है। जिंदगी और मौत से जूझते हुए लोगों को समय पर रक्त देकर जान बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। ऐसा ही एक मामला वनबीट हॉस्पिटल का है जहां पर प्रसूता रेशमा चौधरी पत्नी अनूप चौधरी निवासी गोला को अचानक जहरीले कीड़े ने काट लिया।

जिसको आनन फानन में भीरा स्थित वनबीट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीले कीड़े के काटने से रक्त अधिक निकलने से खून की कमी पड़ गई। तभी डॉक्टरो ने कहा जल्दी से खून की व्यवस्था करो नहीं तो बचना मुश्किल हो जाएगा। वहीं इस मामले को जानकर नगर पंचायत भीरा निवासी पीयूष अग्रवाल ने ब्लड डोनेशन ग्रुप में इस संदेश को डालकर ब्लड की गुहार लगाई।

इस संदेश को जानकर पड़रिया तुला चौकी पर तैनात आरक्षी अरविंद कुमार तत्काल अस्पताल पहुंचे और खून देकर महिला की जान बचाई। यही नहीं इससे पहले भी भीरा पुलिस जरूरतमंद मरीजों को पहले भी रक्तदान कर चुकी है। वहीं इस ग्रुप के माध्यम से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें