लखीमपुर : टेंडर/ निविदा सूचना बिना प्रकाशन कराए ही शुरू कराया गया निर्माण कार्य

मैगलगंज खीरी। विकास खंड पसगवां की ग्राम पंचायत में बिना ही टेंडर निविदा सूचना प्रकाशन कराए ही निर्माण कार्य शुरू कराने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड पसगवां की ग्रामपंचायत हरनहां के गांव इटारा कज प्रथमिक विद्यालय में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य लीगल तरीक़े से नही कराया गया। टेंडर / निविदा सूचना का प्रकाशन नही कराया। इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी सें बात की गई तो खंड विकास अधिकारी ने कहां इस समय अधिसूचना लागू है, निर्माण कार्य ऐसे ही होगाा। विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है कि खंड विकास अधिकारी पसगवां अगर निर्माण कार्य में एक लाख रुपये सें अधिक समग्री होती है तो उसका टेंडर/ निविदा सूचना समाचार पत्रो में प्रकाशित होती है जिसके जरिए इच्छुक व्यक्ति टेंडर डाल सकता है। लेकिन ग्रामपंचायत हरनहां में कई ऐसें निर्माण कार्य कराए गए है

जिनमें एक एक लाख रूपये की सामग्री है लेकिन न ही निविदा प्रकाशित करवाई गई न कोई खुली बैठक की गई। निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। ऐसे ठेकेदार जो निविदा की जानकारी केेे अभाव में अपना टेंडर नहीं डाल पाए बताते हैं कि अगर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार में कई अधिकारी लिप्त मिलेगे। 

जिले के मुख्य विकास अधिकारी से बात की गई तो मुख्य विकास अधिकारी ने कहां संबंधित प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट