सिंगाही खीरी। कस्बे में प्रधानमंत्री शहरी आवास दिलाने के नाम पर उन्नतीस हजार रुपये की साइबर ठगी की गई है। पीड़ित ने सिंगाही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
कस्बे के अनुप कुमार बाल्मीकि निवासी वार्ड 5 मोहल्ला पश्चिम चमरौधा कस्बा सिंगाही पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे मोबाइल नम्बर पर 6 अक्टूबर 2023 को प्रेमप्रकाश पटेल पता डूडा आफिस आलमबाग लखनऊ से बात करने का हवाला देकर एक शख्स ने कहा कि आप प्रधानमंत्री शहरी आवास के पात्र लाभार्थी हैं और आपका नाम लिस्ट में है हमारे मोबाइल 9925480268 उन्नतीस हजार रुपये भेज दो तो हम तुमको प्रधानमंत्री शहरी आवास की किस्त भेज देंगे।
अनूप उस फर्जी डूडा ऑफिसर के बहकावे में आ गया और उसकी बात पर यकीन कर लिया और तीन बार में 29000 रुपए उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर पर भेज दिया। उसके बाद साइबर की ठगी करने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया। असलियत जानते ही ठगी का शिकार हुऐ व्यक्ति के पैरों से जमीन खिसक गई जिसके बाद ठगी का शिकार हुऐ व्यक्ति ने सिंगाही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सिंगाही थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।