लखीमपुर : धड़ल्ले से गुजर रही डग्गामार बसे, यात्रियों के साथ हो रहा खिलवाड़

लखीमपुर खीरी। अमीरनगर दिल्ली तक डवुल डेकर डग्गामार बसे धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। डग्गामार वाहन जहां सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, वहीं परिवहन विभाग को भी इनसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। कस्बा अमीरनगर से होकर लगभग पांच बसें बेरोक टोक भूसे की तरह सवारियां भरकर निकलती हैं।इन बसों के चालक परिचालक यात्रियों से किराया लेने के बाद जहां इच्छा होती है उतार देते हैं। बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चालक परिचालक का गम्भीर नहीं है।

बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग मौन बना हुआ है।इन डग्गामार बसों के चलते सरकारी परिवहन व्यवसाय को रोजाना हजारों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है।ये डग्गामार बसें सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मलाई काट रहे हैं। इन डग्गामार बसों के संचालन से सीधे तौर पर परिवहन विभाग प्रभावित हो रहा है।वहीं इन्हें रोकने की जहमत भी जिम्मेदार परिवहन विभाग नहीं उठा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक