संसारपुर खीरी। ब्लॉक बांकेगंज के कस्बा संसारपुर में लोग छुट्टा पशुओं से परेशान हैं। छुट्टा पशु खेतों में जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं सड़कों पर डेरा जमाकर सुगम राह में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। हालत यह है कि रात के अंधेरे में सड़कों पर संभल कर नहीं चले तो छुट्टा पशुओं से टकराना तय है। प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों से लोगों में उम्मीदें थी
कि इनसे निजात मिलेगी पर ऐसा हो नहीं पाया। सड़कों पर छुट्टा पशुओं का झुंड अभी भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में धान, भुट्टा व बाजरे आदि की फसलें खेतों में लहलहा रही हैं जिसे दिन रात छुट्टा पशु रौंद रहे हैं। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अब खेतों की रखवाली भी करनी पड़ रही है।
प्रशासन की ओर से छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थलों में रखने के सख्त फरमान के बावजूद किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। फसल से किसानों को काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन छुट्टा पशु पिछले कई सालों से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं।
किसान राजेंद्र जैसवाल, बाल गोविंद, रामकिशन, राजकरन व रमेश कुमार आदि का कहना है कि छुट्टा पशु झुंड बनाकर खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को नष्ट कर देते हैं। इस समय छुट्टा जानवरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ गया है। किसान ने सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है जिससे कि वे भुखमरी की कगार पर न पहुंचे।