लखीमपुर खीरी। दिव्यांगजनों के लिए “एडिप योजना” के तहत कृत्रिम अंग (कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर एवं कैलीपर) निःशुल्क प्रदान किये जाने के लिए ऑन द स्पॉट निःशुल्क चिन्हाकन/वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिव्यांगजनों की सुविधा की दृष्टिगत जिलेभर में आठ स्थलों पर 05 सितंबर से 13 सितंबर तक ब्लाकों में लगने वाले शिविरो का रोस्टर जारी किया है। डीएम ने सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को शिविर का नोडल अधिकारी नामित किया है, जो शिविरों के सफल शिविर संचालन सुनिश्चित करेगें।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि एसआर ट्रस्ट, रतलाम, मध्य प्रदेश द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगजन को ऑन द स्पॉट निःशुल्क चिन्हाकन/वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजन को उच्चकोटि के कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर एवं कैलीपर इत्यादि उपकरण निःशुल्क प्रदान करेगी। इस शिविर मे चिन्हाकन के साथ ही उसी दिन कृत्रिम अंग/कैलीपर प्रदान किये जायेगे।
जारी रोस्टर के अनुसार 05 सितंबर को लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड ब्लॉक/सम्बन्धित नगरीय क्षेत्र के लिए ब्लॉक लखीमपुर में शिविर लगेगा। 06 सितंबर को गोला, बिजुआ, बॉकेगज ब्लॉक/सम्बन्धित नगरीय क्षेत्र के लिए कुंभी ब्लॉक में शिविर का आयोजन होगा। 07 सितंबर को ब्लॉक परिसर मोहम्मदी में मोहम्मदी, पसगवॉ ब्लॉक/सम्बन्धित नगरीय क्षेत्र के लिए शिविर आयोजित होगा। 09 सितंबर को ब्लॉक परिसर मितौली में मितौली, बेहजम के लिए शिविर लगेगा।
10 सितंबर को निघासन, रमियाबेहड ब्लॉक/सम्बन्धित नगरीय क्षेत्र के लिए ब्लॉक परिसर निघासन में शिविर का आयोजन होगा।11 सितंबर को ब्लॉक परिसर पलिया में ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र पलिया के लिए शिविर लगेगा। 12 सितंबर को ब्लॉक परिसर धौरहरा में धौरहरा, ईसानगर ब्लॉक एवं संबंधित नगरीय क्षेत्र के लिए शिविर लगेगा। वही 13 सितंबर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र मिश्राना में सम्पूर्ण जनपद में आयोजित शिविरों में छूटे हुए दिव्यांगजन के लिए शिविर लगेगा।