लखीमपुर: दिव्यांग यूनियन ने हक के लिए आवाज बुलंद करने का लिया संकल्प

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर: भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक का आयोजन विकास खंड कुंभी परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने की। बैठक में प्रमुख रुप से दिव्यांगों की उपेक्षा का मन मुद्दा प्रमुख रहा। यहां विकास कुमार ने क्षेत्र से आए दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा।

कि दिव्यांगों को ग्राम प्रधान से लेकर लोकसभा तक पूरे पांच साल जनप्रतिनिधियों द्वारा केवल वोट लेने का काम किया जाता है। इसके बाद कोई उनका दुख दर्द नहीं पूंछता। उनका आरोप है कि अधिकारी दिव्यांग समाज के लोगों के लिए कार्य करने को तैयार नहीं। महापर्व दीपावली पर दिव्यांगों को एक पेंशन का सहारा होता था, वह भी मौजूदा सरकार नहीं दे सकी।

दिव्यांगों का कहना ह,ै कि जिले में लगभग 20 हजार दिव्यांग पेंशन धारक हैं। उसमें से लगभग 15 हजार दिव्यांगों की पेंशन आई। जिसमें 5000 दिव्यांग पेंशन पाने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, कि दिव्यांगजन को 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी, लेकिन वह वादा भी झूठा निकला। सरकार एक फैसला लेकर एक विशेष कार्ड बनाए ताकि उस कार्ड पर सभी योजनाओं का लाभ मिले सके। दिव्यांगजनों को पेंशन दी जाए, राशन दिया जाए,

रोडवेज बसों व रेलवे सफर के लिए पास दिया जाए। बैठक में सभी दिव्यांगजनों ने एकजुट होकर अपनी हक की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संजेश कुमार राठौर, तिलकराम वर्मा, मिथिलेश कुमार, सर्वेश कुमार अर्कवंशी, जाहिर, जगपाल, राजेश मौर्य, राहुल वर्मा, इसरार, नरेंद्र, रियाजुद्दीन इदरीसी नगर अध्यक्ष, सभासद मनीराम, पुष्पा, आरती, पृथ्वी पाल, दिनेश वर्मा सहित तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें