लखीमपुर: दीवाली की खुशियाँ मातम में बदली, करंट लगने से महिला की मौत

कोतवाली भीरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़रिया तुला में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक महिला सीता मौर्य पत्नी मनीष मौर्या उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पड़रिया तुला दीपावली त्यौहार के चलते घर की साफ सफाई कर रही थी। कमरे में कही पर बिजली का तार नंगा होने के कारण अचानक करंट लग गया, बताते है घर मे उस समय कोई भी नहीं था।

घर में कोई भी व्यक्ति न होने के कारण महिला काफी देर तक तार से चिपकी रही, जिससे महिला की हालत काफी खराब हो गई ,जब पड़ोसियों ने देखा तो तत्काल लाईट काटी और महिला को लेकर बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताते है महिला का पति देहरादून में मजदूरी करता है। मृतका का एक अबोध बच्चा है। इस तरह अचानक हुई मौत ने परिजनों सहित पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना