लखीमपुर: डीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम (निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल) का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने फील्ड में मौजूद विधानसभावार फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों के लोकेशन के बारे में भी जानकारी ली। डीएम ने एफएसटी टीमों की लोकेशन की स्थिति स्क्रीन पर देखी। सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कड़ी निगरानी की जाए, कहीं पर भी एमसीसी का उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने कंट्रोल रूम की पूरी टीम को अलर्ट रहकर कड़ी निगरानी रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शिकायत व उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए उन्होंने विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। 

डीएम ने कहा कि जिन अधिकारियों व कार्मिकों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है, वे सभी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एडीईओ तौसीफ अहमद, एसडीएम श्रद्धा सिंह, विनोद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ईवीएम-वीवी पैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन आज, डीएम ने लिया तैयारियो का जायजा*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय पर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन होगा। शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर ईवीएम, वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन की तैयारी का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।बताते चलें कि स्थिति में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियां की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा। इसके पश्चात लोकसभा चुनाव के लिए बीयू, सीयू एवं वीवी पैट का विधानसभावार आवंटित हो जायेगी। इसके पश्चात विधानसभावार वीवी पैंट वेयरहाउस में सीयू, बी यू एवं वी वी पैंट को अलग अलग रूम में शील्ड कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें