लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ नगर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में हुए बहुचर्चित रवि वर्मा उर्फ रिंकू हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पुनः पोस्टमार्टम के लिए शव मुक्ति धाम की कब्र से खोद कर पीएम हाउस भेजवाया गया है। राजस्व व पुलिस प्रशासन से नायब तहसीलदार सर्वेश यादव व कस्बा इंचार्ज प्रवीण यादव के अलावा पीड़ित परिवारजन एवं पटेल समाज से पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरजन लाल वर्मा, अशोक कनौजिया, अंकुर वर्मा, अरविंद, विशाल, मनीष, प्रशांत, नवीन प्रधान की मौजूदगी में 13 दिनों के बाद डीएम के आदेश पर शव खोदा गया। हत्याकांड के नामजद आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
हत्याकांड को लेकर आक्रोशित था पटेल समाज, पुनः जांच की उठाई थी मांग
आरोप था कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी से होना आया था। जबकि हत्यारोपितो ने रवि को लात घुसो से पीट-पीट कर एवं सर दीवार में लड़ा लड़ा कर बर्बर और दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया था। बाद में परिवार को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शव चौराहे पर रखना पड़ा था।जिससे समाज आकर्षित हो गया था। उक्त हत्याकांड को लेकर कुर्मी क्षत्रिय समाज कल्याण समिति की महापंचायत का आयोजन पटेल संस्थान में किया गया था। जिसमें पीड़ित परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। तब पंचायत में पुनः पोस्टमार्टम कराने, कोतवाल को हटाने, बिना जांच किए हुए हत्या की धारा को गैर इरादतन हत्या में बदलने की जांच कराने, पीड़ित व अन्य के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के मुद्दे पंचायत में छाए रहे थे।
वहीं समाज की मांग पर सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव रेखा अरुण वर्मा के हस्तक्षेप से पुलिस कप्तान ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने, कोतवाल को हटाने व धारा बदलने की जांच कराने एवं पीड़ितों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते बैक फुट पर आए प्रशासन ने अंततः शव पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।