लखीमपुर : डीएम-एसपी ने ढखेरवा में अतिक्रमण अभियान का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

लखीमपुर खीरी। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील धौराहरा से जिला मुख्यालय वापस आते समय जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ ढखेरवा में तहसील प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान की पड़ताल की। डीएम-एसपी ने ढखेरवा में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण अभियान की प्रगति जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटा है, भविष्य में उन स्थलो पर पुन अतिक्रमण ना हो, इसका निरंतर अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मार्गो से अतिक्रमण हटवाकर आवागमन के लिए सुगम यातायात मुहैया कराया जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियो ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक