लखीमपुर: न्याय के लिए लगातार जारी है डॉक्टरों की लड़ाई

लखीमपुर: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या से आक्रोशित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। इसी बैनर के तले लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स भी प्रदर्शन कर रहे हैं।  

डॉ विवेक ने बताया कि हमारे साथी ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के 9 दिन बीत चुके हैं परंतु इसके बावजूद अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। भले ही जांच सीबीआई को सौंप दी गई हो इसके बावजूद अभी भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे पीड़िता के पिता संतुष्ट नहीं है और न ही रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन इससे संतुष्ट है।

जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल ऐसे ही चलती रहेगी। बुधवार को भी बारिश के बीच डॉक्टर की हड़ताल चलती रही। डॉक्टर ने अपना विरोध जताते हुए टेंट के नीचे ओपीडी की इस दौरान हड़ताल में डॉक्टर को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। हड़ताली डाक्टरों में डॉ दीपा, डॉ विकास विद्यार्थी, डॉ सुधीर डॉ श्री राम दो विश्व दीपक डॉ ऋतु सहित प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले