निघासन खीरी। लखीमपुर के शारदानगर थाना क्षेत्र के बेहननपुरवा गांव में एक विवाहिता को पीट पीट कर अधमरा कर दिया, हालत बिगड़ने पर पति द्वारा उसे निघासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, और मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पति, सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
निघासन कोतवाली क्षेत्र के पठानन पुरवा गांव निवासी फूलचंद ने बताया कि अरसा करीब 7 साल पहले अपनी पुत्री सोनिका उम्र लगभग 26 वर्ष का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज देकर शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव बेहनन पुरवा निवासी कनौजीलाल के लड़के दिनेश के साथ किया था, मायके पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही और अधिक दहेज को मांग कर ससुराल वाले पुत्री को आए दिन मारते पीटते थे,
इससे पहले भी मारपीट कर हांथ तोड़ दिया था, मृतका के भाई अश्वनी कुमार ने शारदानगर थाने में तहरीर देकर बताया कि घटना दिनांक 09 सितंबर को मृतका सोनिका को काफी मारने पीटने के बाद मृतका को निघासन के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जहां बहनोई और उसके परिवार वाले बहन के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए, सूचना पर पहुंचे
मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर निघासन थाने में घटना की सूचना दी, सूचना पर पहुंची निघासन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव को अपने साथ लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के प्रियांशी 6 वर्ष, हिमांशी 4 वर्ष, रिया 2 वर्ष, सहित एक 15 दिन की लड़की है। भाई अश्वनी कुमार की तहरीर के आधार पर पति दिनेश कुमार ,सासु ऊषा देवी, देवर दुर्गेश कुमार, भाभी रजनी देवी के विरुद्ध थाना शारदानगर में दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।