पसगवाॖॅ खीरी। पसगवाॖॅ ब्लॉक के अंतर्गत गांव सुनौआ में स्थित चारागाह की दर्जनों बीघा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। आरोपियों ने इस जमीन पर गन्ना और धान की फसल बो रखी है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद राजस्व विभाग ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से ही उक्त जमीन पर कब्जा हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं के चारागाह के लिए गांव में जगह जगह पर भूमि आवंटित की है लेकिन चरागाह की भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है।
सुनौआ में अवैध कब्जे के विरोध में उठाई आवाज –
चारागाह की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत आइजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। चारागाह की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक पसगवाॖॅ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनौआ में क्षेत्र की पशुओं के लिए चारागाह के तौर पर छोड़ी गई भूमि पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और भारी मात्रा में अतिक्रमण भी फैला हुआ है जिसको तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पशुओं के चारागाह की जमीन को खाली कराए जाने की ग्रामीणों ने मांग की है।
पसगवां क्षेत्र में एंटी भू माफिया अभियान का नहीं रहा असर –
प्रदेश में योगी सरकार बनते ही एंटी भू माफिया अभियान की शुरुआत की गई थी। अपनी पीठ थपथपाने को लेकर प्रशासन ने आनन फानन टीम गठित की और कब्जों को चिह्नित कर उन्हें मुक्त कराने का काम भी शुरु किया। लेकिन यह अभियान जिस गति से शुरू हुआ, उसी गति से इस पर ब्रेक भी लग गया। एंटी भू माफिया अभियान लगातार चलाया जाता तो अब तक चारागाह की जमीनों सहित अन्य कब्जों को भी मुक्त कराया जा सकता था।
वर्जन –
इस संबंध में एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वही संबंधित लेखपाल अरविंद शुक्ला का कहना है कि कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है बहुत ही जल्द कार्रवाई की जाएगी और खड़ी फसल की नीलामी कराई जाएगी।