दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के थाना गोला की अलीगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत दिवाली की रात एक गरीब की झोपड़ी को जलाकर राख कर दी गई और जान से करने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित कैलाश पुत्र स्वर्गीय राम औतार निवासी मोहरनिया हरैया ने बताया कि दिवाली की रात करीब 9:00 बजे पीड़ित अपने गांव के बाहर आम की बाग में बने अपने झाले पर सो रहा था तभी करीब तीन अज्ञात लोगों ने पीड़ित को जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर पास के ही गन्ने के खेत में छुप गया।
विपक्षी गण द्वारा जब पीड़ित की काफी खोज की गई लेकिन पीड़ित को नहीं पा पाए इसके बाद पीड़ित के झाले व आम की बाग में आग लगा दी जिससे पीड़ित की सारी ग्रह गृहस्थी जलकर राख हो गई। व हरे भरे आम के पेड़ भी जल गए जिससे पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ। पीड़ित कैलाश ने बताया कि उसको शक ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उसकी सगी बहन रामरति पत्नी रामू निवासी बगचन, मंजीत पुत्र नोखे वर्तमान ग्राम प्रधान बघौडा व कौशल पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहरनिया हर्रैया ने ही उसको जान से करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों को भेजे थे।
कैलाश ने बताया कि रात के अंधेरे की वजह से अज्ञात विपक्षीगण को पहचान नहीं सका। कैलाश ने बताया कि जिन लोगों ने कैलाश की संपत्ति को जलाकर नुकसान किया है पूर्व मैं कैलाश का उनसे जमीनी विवाद हो चुका है जिसके चलते उक्त विपक्षी करने कैलाश को जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसकी सूचना पूर्व में कैलाश पुलिस से कर चुका था।
लेकिन फिर भी उक्त दबंगो के हौसले बढ़ते चले गए जिसके चलते दिवाली की रात पुनः जान से मारने का प्रयास करते हुए कैलाश के घर व बाग में आग लगा दी। उक्त मामले से संबंधित कैलाश ने चौकी अलीगंज मे तहरीर दी है जिसके बाद मौके पर जाकर अलीगंज चौकी पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन कैलाश को दिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X