लखीमपुर खीरी । मालपुर में विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत दरियाबाद का राम दिनपुरवा स्थित सचिवालय रखरखाव के अभाव के कारण बिल्डिंग जर्जर होती जा रही है। एक दशक पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव में गांव की सरकार की कार्यवाही करने के लिए एवं बैठक करने के लिए हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर सचिवालय का निर्माण कराया गया था जिसका उद्देश्य यह था कि गांव में भी ग्राम पंचायत इन सचिवालय के अंदर लगाए जाएंगे एवं ग्राम विकास अधिकारी इन्हीं सचिवालय के अंदर अपना निवास बनाकर मुख्यालय पर रहेंगे जिससे ग्रामीणों को ग्राम विकास अधिकारी को ढूंढने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
मगर नई सरकार बनते ही सारे आदेश धरे के धरे रह गए और जो गांव में सचिवालय का निर्माण करा तो दिया गया था लेकिन उनमें आज तक नाही बैठक की गई और न तो सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं देखी गई वही इसके रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत में हर वर्ष लाखों रुपए रंगाई पुताई एवं मरम्मत में खर्च किए जा रहे हैं मगर सचिवालय की बिल्डिंग जब से बनी है तब से आज तक उनकी पुताई तक नहीं हुई है। 10 वर्ष में ही ज्यादातर सचिवालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई हैं।