दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के गोला थाना में 28 अक्टूबर को थाना दिवस आयोजित हुआ जिसमें गोला पुलिस की निर्दयता सामने आई। अपनी फरियाद लेकर पिछले 3 महीने से चक्कर काट रही अलीगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत भटपुरवा कॉलोनी निवासिनी 90 वर्षीय बुजुर्ग दयावती पत्नी स्वर्गीय बनवारी सिंह आहत होकर न्याय न मिलने पर गोला थाना परिसर स्थित मंदिर के पास करीब 8-10 घंटे बैठी रही इस बीच बुजुर्ग महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उठाने का भी प्रयास किया गया। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि देर शाम 8:30 बजे कोतवाली प्रभारी गोला ने पीड़िता को जबरन कोतवाली से बाहर निकाल दिया जिसके बाद पीड़िता कोतवाली गेट पर ही बैठ गई।
इसके बाद पीड़िता की हालत काफी गंभीर हो गई जिसके चलते बुजुर्ग पीड़िता को नजदीकी सीएससी गोला ले जाया गया। बुजुर्ग पीड़िता के साथ परिजन में रिश्तेदार महिला ने बताया कि बुजुर्ग महिला मधुमेह की रोगी है और सुबह से पूरा दिन कुछ न खाने पीने की वजह से बुजुर्ग पीड़िता की मधुमेह स्तर बढ़ गया था। फिलहाल डॉक्टर ने उपचार कर बुजुर्ग महिला को मध्य रात्रि वापस घर भेज दिया।
पुलिस की हुई किरकिरी तो फोन कर बुलाया बुजुर्ग महिला को –
महिला के थाना दिवस में आने पर न्याय न मिलने पर कई घंटे थाना परिसर में बैठे रहने की सूचना मिलने पर दैनिक भास्कर डिजिटल और प्रिंट ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। गोला कोतवाल ने पुलिस की किरकिरी होते देख महिला को अगले दिन 29 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे बुजुर्ग महिला को कोतवाली बुलाया। बुजुर्ग महिला ने बताया कि चौकी प्रभारी अलीगंज के द्वारा बताया गया कि उसको कोतवाल साहब ने बुलाया है जिसके बाद जब वह कोतवाली पहुंची तो वहां दूसरा पक्ष भी मौजूद था। जिस पर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने द्वितीय पक्ष को फटकारते हुए बुजुर्ग महिला के साथ न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
फिर भी नहीं हुआ समाधान तो शुरू होगा धरना –
दैनिक भास्कर से बात करने पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि जिस प्रकार कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया है इसी प्रकार से पिछले तीन माह से चौकी प्रभारी अलीगंज द्वारा भी आश्वासन दिया गया था लेकिन फिर भी विपक्षी ने साठ गांठ कर खिड़की से दरवाजा बना दिया और विवाद करना शुरू कर दिया। यदि कोतवाल साहब द्वारा दिए समय तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अबकी से कोतवाली परिसर में ही धरना रखूंगी।
वर्जन –
इंस्पेक्टर गोला इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जमीनी मामले से संबंधित विवाद है, पुलिस स्तर से निस्तारण योग्य नहीं है। शायद एसडीएम कोर्ट से 133 की कार्रवाई चल रही है ऐसा विपक्षी लोगों ने बताया था। विपक्षी कल कागज प्रस्तुत करेंगे तो देखता हूं क्या है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X