लखीमपुर खीरी। सिंगाही क़स्बे का हर चौक-चौराहा सीसीटीवी कैमरे की जद में है। क़स्बे की हर गतिविधि पर अब पुलिस के अधिकारी सीधी नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर मस्जिद को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। यह कैमरा पूरी तरह से अत्याधुनिक है। उसका डिस्प्ले नगर पंचायत प्रशासन के साथ ही थानाध्यक्ष के मोबाइल पर भी होगा। नगर पंचायत ने ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं कि अब अराजकतत्वों, चोर, उचक्के, छिनैता, छेड़छाड़ करने वालों को सावधान रहना पड़ेगा, वरना कैमरे की निगरानी में आ गए तो पकड़े जाओगे। कैमरे ऑनलाइन फुटेज भेजने के लिए लगाए गए हैं।
किसी भी समय अधिकारी कार्यालय, आवास व कहीं भी खड़े-खड़े ऑनलाइन देख सकेंगे कि क़स्बे में क्या हो रहा है। क़स्बे में नगर पंचायत का सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सीसीटीवी कैमरा के लिए वैसे तो नगर पंचायत में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मगर सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन मोबाइल से भी कनेक्ट किए गए हैं। पुलिस अधिकारी कहीं भी हों वह अपने मोबाइल से पूरे क़स्बे की लोकेशन देख सकते हैं, अभी केवल नगर पंचायत व सिंगाही पुलिस की लॉगिन आईडी कनेक्ट की गई है।