
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान इमलिया मोड़ तिराहा ग्राम अहमदनगर के पास रविवार को दो युवक को अवैध तमंचे व एक अदद जिन्दा कारतूस बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को समय करीब 12:50 बजे हैदराबाद पुलिस टीम में उप संतपाल सिंह राठौर,, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कन्हैया तेजयान , नीरज कुमार दल बल के साथ इमलिय मोड़ तिराहा ग्राम अहमदनगर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाते समय पुलिस की चेकिंग को देखकर पैदल जा रहे दो युवक भागने लगे।
पुलिस ने दौड़कर भागते युवको को पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर युवको के पास से एक अदद अबैध तमंचा 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम बाबीराज पुत्र चेतराम निवासी ग्राम मूड़ा सरकटा, अंकित पुत्र तेजराम निवासी ग्राम मूड़ा सरकटा थाना हैदराबाद बताया। पुलिस द्वारा दो युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय को भेजा गया।