लखीमपुर : बाइक सवार बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत

सिंगाही खीरी। दो सप्ताह पूर्व बाइक सवार बुजुर्ग की बस से हुई जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से हुए जख्मी अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिंगाही पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सिंगाही थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर को गुरचरन सिंह उम्र 63 वर्ष  निवासी मांझा अपनी प्लैटिना मोटर साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। सिंगाही बेलरायां नेशनल हाईवे कालेश्वरन तिराहे पर बेलरायां से सवारी भरकर लखीमपुर जा रही बस ने उनको जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार की शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई सिंगाही पुलिस में मृतक केशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

सिंगाही थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने के बाद ही बस को हिरासत में ले लिया गया था और सड़क एक्सीडेंट का मुकदमा भी दर्ज किया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक